मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है – राज्यपाल
रेफ्रिजरेटर यानि फ्रीज में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है – फ्रीआन
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रिय गान के अलावा किस और एक देश का राष्ट्रीय गान लिखा है – बांग्लादेश
लोहे पर जंग लगने से उसका भार – बढ़ता है
विश्व की सबसे बड़ा नदी द्वीप “माजुली” असम के किस जिले में स्थित है – पाताल पूरी
ध्वनी की चाल किसमे अधिकतम होती है – स्टील में
किसे भविष्य का धातु कहा जाता है – टाईटेनियम
भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है – अहमदाबाद
बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है – कोशी नदी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का मुख्यालय कहा है – मालीगांव
घरेलु उपयोग में होने वाले चीनी में पाया जाता है – सुक्रोज
पुस्तक “वार एंड पीस” के लेखक कौन है – लियो टालस्टाय
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति
वायुमंडलीय दाब मापने का पैमाना है – बैरोमीटर
कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर होती है – अंक्षाश
प्लासी का युद्द कब हुआ था – 1757 ईस्वी में
1857 ईस्वी के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था – तात्या टोपे
प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की – आत्माराम पांडुरंग
अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहा हुई थी – रंगून
स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे – सी. राजगोपालाचारी
रेशम के कीड़े का भोज्य प्रदार्थ क्या है – शहतूत की पत्ती
सिन्धु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह किस स्थान पर स्थित है – लोथल
पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है – अरूणाचल प्रदेश
अलीगढ़ किस उत्पाद के लिए मशहूर है – ताले बनाने के लिए
भारत की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई “डीजल लोकोमोटिव वर्क्स” कहा स्थित है – वाराणसी
‘शाहनामा’ किसकी कृति है – फिरदौसी
अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है – जम्मू-कश्मीर
- भारत में किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखना है – बरौनी
किसके नेतृत्त्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुआ – जार्ज वाशिंगटन
कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) किसकी स्मृति में समर्पित है – स्वामी विवेकानंद
“जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया – लाल बहादुर शास्त्री
बोधगया किस धर्म से सम्बंधित है – बौद्ध धर्म
भारत में पहली रेलगाड़ी कब चली थी – 16 अप्रैल 1853 को
‘चाचा जी’ के नाम से जाने जाते थे – प. जवाहरलाल नेहरु
विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है – एशिया महाद्वीप
भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन है – डॉ राजेन्द्र प्रसाद
किस मुगल शासक ने धार्मिक सम्प्रदाय “दीन-ए-इलाही” की स्थापना की – अकबर
रूस में साइबेरिया पूरे विश्व में किसके लिए प्रसिद्द है – अत्यधिक ठंडी जलवायु के लिए
भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुंद्र तट की लम्बाई कितनी है – 6100 किमी.
युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है – परमवीर चक्र
ऋतुये किन कारणों से होती है – सूर्य के चारो ओर पृथ्वी के परिक्रमण के कारण
राज्यसभा की बैठको की अध्यक्षता कौन करता है – उपराष्ट्रपति
किस गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है – एलीफंटा
लक्षदीप की राजधानी है – कारावती
प्रसिद्द शिलोत्कीर्ण (पत्थर काटकर बनाया गया) कैलाश मन्दिर कहा स्थित है – एलोरा
हरित क्रांति का अर्थ क्या है – कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा प्रति एकड़ फसल की उपज को बढ़ाना है
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा पे पाई जाने उपलब्ध मृदा कौन सी है – काली मिट्टी
भू-रक्षण को नियंत्रित किया जा सकता है – सीढ़ीदार टीला बनाकर, बांध बनाकर, वृक्षारोपण द्वारा
भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल “अमरनाथ” स्थित है – जम्मू एंव कश्मीर
जम्मू किस नदी के किनारे स्थित है – तवी
किस देश में सूचि स्तम्भ (पिरामिड) पाए गये है – मिश्र
खरीफ की फसल कब काटी जाती है – नवम्बर के प्रारम्भ में
कौन सी कायांतरित शैल है – संगमरमर
SAARC का पूर्ण रूप है – साऊथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोआपरेसन
प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया – 1914 – 1918 ई.
किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर पर थी – बालाजी बाजीराव
“सत्यशोधक समाज” की स्थापना किसने की थी – महात्मा फुले
श्रीलंका की मुद्रा का नाम है – रुपया
“डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया” नामक पुस्तक किसने लिखा था – जवाहरलाल नेहरु
नोबेल पुरष्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे – रविन्द्र नाथ टैगोर
द्रोणाचार्य पुरष्कार किससे सम्बन्धित है – खेल से
भारतीय मानक समय आधारित है – 80 डिग्री 30’ पूर्व देशांतर
खजुराहो स्थित है – मध्य प्रदेश
कौन सा नाथुला दर्रा के पार है – चीन
भारत के किस शहर में जंतर मंतर स्थित है – नई दिल्ली
हाकी खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाडी होते है – 11
बांग्लादेश की मूद्रा है – टका
प्रसिद्द नाटक “शकुन्तला” किसने लिखा है – महाकवि कालिदास
ज्वार सबसे ऊचा कब होता है – जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते है
शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है – 5 सितम्बर
भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर है – सतलज
संयुक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी सदस्य है – 5
कौन सा सिन्धु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है – हड़प्पा
भूदान- आन्दोलन किसने शुरू किया था – विनोबा भावे
भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने शुरू किया था – लार्ड मैकाले
फ्लाइंग सिख के नाम से किसे जाना जाता है – मिल्खा सिंह
किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने “सर” की उपाधि लौटा दी थी – जलियांवाला बाग हत्याकांड
विश्व में सर्वाधिक जनसख्या वाला शहर कौन सा है – टोक्यो
बीजक किसकी रचना है – संत कबीरदास
इन्टरनेट द्वारा संदेश भेजना क्या कहलाता है – ई-मेल
मैराथन दौड़ की दुरी कितनी होती है – 26 मील 385 गज
समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है – आसवन विधि
लोकसभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है – 1/10
तुलबुल परियोजना किस नदी पर स्थित है – क्षेलम
मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन सा अंग करता है – तिल्ली (प्लीहा) Spleen
गाय के दूध का रंग किसकी उपस्थिति के कारण पीला होता है – कैरोटिन
विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है – 1 दिसम्बर
भारत के राष्ट्रिय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था – मैडम भीखाजी कामा
चाभी से भरी गाड़ी में कौन सी उर्जा होती है – स्थितिज उर्जा
फ्यूज का तार किस प्रदार्थ से बना होता है – टिन और सीसे की मिश्रधातु से
प्रतिरोध का मात्रक कौन सा है – ओह्म
भू- राजस्व की दहशाला पद्धति किसने लागू किया था – अकबर
कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था – लार्ड डफरिन
लन्दन में “इंडिया हाउस” की स्थापना किसने किया था – श्यामजी कृष्ण वर्मा
राष्ट्रिय संग्रहालय कहा पर स्थित है – कोलकाता
भारतीय सविंधान में नागरिको को कितने मूल अधिकार प्राप्त है – 6
42वे संसोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन कौन से शब्द जोड़े गये – समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता
भारत में औसतन वर्षा कितनी होती है – 118 सेमी.
वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के अविष्कारक कौन है – टिम वर्नर्स ली
No comments:
Post a Comment