- मौलिक अधिकार व राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत परस्पर विरोधी नहीं बल्कि दोनों का उद्देश्य समान है अर्थात् आर्थिक-सामाजिक न्याय पर आधारित समाज की स्थापना करना, इसलिये दोनों एक-दूसरे के पूरक है।
- मौलिक अधिकार वाद योग्य हैं जबकि नीति निर्देशक सिद्धांत वाद योग्य नहीं है।
- मौलिक अधिकार व्यक्तिनिष्ठ हैं, जबकि नीति निर्देशक सिद्धांत को केवल राज्य लागू करता है।
- मौलिक अधिकारों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं, जबकि नीति निर्देशक सिद्धांत इन प्रतिबंधों से मुक्त हैं।
- मौलिक अधिकार राज्य की शक्ति को सीमाओं में बांधते है, जबकि नीति निर्देशक सिद्धांत राज्य को कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
- नीति निर्देशक सिद्धांत न्यायालय में प्रवर्तनीय नहीं है और ये किसी व्यक्ति के पक्ष में कोई ऐसे अधिकारों का सृजन नहीं करते हैं जिनका न्यायालय द्वारा निर्णय हो सके, जबकि मौलिक अधिकारों के आधार पर न्यायालय निर्णय दे सकता है।
- मौलिक अधिकार एवं नीति निर्देशक सिद्धांत में कौन सर्वोच्च है? इस पर काफी वाद-विवाद हुए हैं। चम्पक दोराइन बनाम मद्रास राज्य विवाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मूल अधिकारों को प्राथमिकता दी गई।
- ‘गोलक नाथ विवाद’ 1967 में भी सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकारों को प्राथमिकता दी। परन्तु, इन्दिरा सरकार ने संविधान के 24वें एवं 25वें संशोधनों द्वारा नीति निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों पर वरीयता दी।
Saturday, 12 May 2018
मौलिक अधिकारों व राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में सम्बन्ध
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दुनिया के वे देश जिनका रक्षा बजट है सबसे अधिक
1 फरवरी, 2019 को भारत के वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया और उसमें अपने देश की सुरक्षा के लिए रक्षा बजट का आवंटन तीन लाख...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiTyLtWeFRw7OSak9JUkw_9AoZj1HdMW28z-ZkktkDgy3jRUFeFAt6wwO8HrXnHuBg6IUslBg0XYfZE4iIajZpLhfsObuRfNhq6U_KlH7JhjFjBritaqHZDfiNdib5KJNJ7MyqgcJU4viw/s320/IMG_20190203_131318.jpg)
-
पुस्तक लेखक फर्स्ट वार ऑफ इन्डिपेन्डेन्स विनायक दामोदर सावरकर द ग...
-
खनिजों का अजायबघर कहा जाता है? राजस्थान को राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम का राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड में विलय कब किया गया...
-
1599 ई. में पूर्व के साथ व्यापार करने के लिए ‘मर्चेंट एडवेंचर्स’ नामक एक अंग्रेजी कंपनी की स्थापना की गई, जिसे ब्रिटेन की तत्कालीन मह...
No comments:
Post a Comment