Thursday, 8 February 2018

राजस्थान उच्च न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती


राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर
  • विज्ञापन सं.: रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/अधीनस्थ न्यायालय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/2018/65 दिनांकः 08/02/2018
  • जिला न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी/समतुल्य पद) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती-2017
  • राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा अधीनस्थ न्यायालय ( चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) सेवा नियम 2017 के प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान के जिला न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी/ समतुल्य पद) के निम्न उल्लेखित रिक्त पदों हेतु नियमानुसार रुपये 12,400/- (फिक्सड) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

रिक्त पद-


क्षेत्र 
सामान्य
आरक्षित श्रेणी 

कुल रिक्त पदों की संख्या
क्षैतिजीय आरक्षित पद 
SC
अ.जा.
ST
अ.ज.जा.
OBC/MBC
अ.पि.व.
निःशक्तजन

गैर-अनुसूचित क्षेत्र
Non TSP Areas
1253
318
278
329
2178
52
अनुसूचित क्षेत्र
TSP Areas
75
03
53

131
02

ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथिः-

  • आवेदन-पत्र दिनांक 12.02.2018 सोमवार को प्रातः 11 बजे से अन्तिम दिनांक 13.03.2018 मंगलवाल को रात्रि 11ः59 बजे तक भरे जा सकेंगे, इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जायेगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन की अन्तिम दिनांक व समय की प्रतीक्षा किए बिना, निर्धारित समय सीमा के अन्दर, यथाशीघ्र ऑनलाइन आवेदन करे।  इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर विस्तृत विज्ञप्ति एवं अधिक जानकारी देखे।
  •  रजिस्ट्रार (परीक्षा)
  • विस्तृत जानकारी
  • online


No comments:

Post a Comment

दुनिया के वे देश जिनका रक्षा बजट है सबसे अधिक

1 फरवरी, 2019 को भारत के वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया और उसमें अपने देश की सुरक्षा के लिए रक्षा बजट का आवंटन तीन लाख...